सरायकेला: सरायकेला के इंद्रटांडी स्थित एक एस्बेस्टस के मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी. घर में लगे आग के लपटों को देख मोहल्ले के लोगों में कुछ देर तक अफरा- तफरी मची रही. जिसके बाद परिवार वालों एवं मोहल्ले के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने को लेकर पानी का छिड़काव किया गया पर आग के लपटें इतनी तेज थी, कि पानी के छिड़काव से आग नियंत्रित नही हुआ.
इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं अग्निशमन विभाग के जवान दमकल गाड़ी के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पूरा घर व घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. वैसे गनीमत रही कि आगलगी के वक्त घर के अंदर कोई नही था. पीड़ित कौशल्या देवी काफी गरीब है जो अपने दो पुत्र जगदीश आचार्य व कार्तिक अचार्य के साथ इसी मकान पर रहते थे. आगलगी के बाद पूरा परिवार अब बेघर हो गया है. उनके एक पुत्र अपने झोपड़ी के बगल में ही एक छोटी सी दुकान करके परिवार का भरण पोषण करते है, जबकि दूसरा पुत्र कोई काम नही करता है. उन्होने बताया घर में रखे सामान व घर जलकर राख होने से लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ. उन्होने उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा देने व मदद करने की गुहार लगाई है. हालांकि आगलगी के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है. बताया जा रहा है, कि किसी शरारती तत्वों द्वारा घर में आग लगा दिया है. झामुमो नेता सांनद आचार्य उर्फ टुलु ने बताया पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाई जाएगी. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया पूरे घटना की जांच की जा रही है अगर किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई है तो उन्हें चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी.