गम्हरिया/ Bipin Varshney हाल ही में आजसू का दामन थामनेवाले युवा नेता सन्नी सिंह की प्रसिद्धि दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. पार्टी कार्यक्रमों के अलावे जरूरतमंदों की सेवा उनकी नियती बनती जा रही है. हर दिन फरियादियों की कतार उनके घर लग रहा है और उसे अपने स्तर से सन्नी सिंह समाधान करा रहे हैं.
सन्नी सिंह ने अपनी टीम में एक से बढ़कर एक जुझारू युवाओं से लेकर कानून के जानकारों की फौज रखी हैं, जरूरत के हिसाब से वे फरियादियों को वे मदद दिलाते हैं. हैरानी तब होती है जब वे किसी भी काम के एवज में न तो पार्टी के लिए चंदा न ही अपनी फीस लेते हैं.
बतौर सन्नी भूलवश बहकावे में आकर अपराध की दुनिया में चला गया था. इसका पछतावा है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के दिशा- निर्देशन में गरीब और जरूरतमंदों को उनका हक और अधिकार दिलाने का प्रयास कर रहा हूं. राजनीति में संभवानाएं हैं मगर संघर्ष भी है फिलहाल संघर्ष कर रहा हूं.
बता दें कि सन्नी सिंह इससे पूर्व दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष थे. कोरोना कल में उन्होंने सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच निस्वार्थ भाव से राहत सामग्रियों का वितरण किया था. इतना ही नहीं क्षेत्र के छोटे-मोटे सामाजिक विवादों का वे अपने स्तर से समाधान करने से लेकर सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur