जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री के हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खुद ही राज्य वासियों को धोखा दिया हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केवल झारखण्ड के बेरोजगार युवओं को ठगने का कार्य किया हैं. उन्होने कहा खतियानी जोहार यात्रा एक ढोंग हैं, सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह यात्रा कर रही हैं, और इसके माध्यम से एक बार फिर मुख्यमंत्री आगामी चुनाव में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2021 मे ऑन रिकॉर्ड कहा था कि खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य मे पारित नहीं हो सकता, और अब जानबूझ कर इस प्रपंच को रचा है. ताकि जनता दिग्भ्रमित हों और वे वोट बैंक की राजनीति कर सकें. उन्होंने कहा ज़ब उनके नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब एक लाख के करीब सरकारी नौकरी झारखंडियों को मिला था, जबकि हेमंत सरकार मे 350 के लगभग नौकरी प्रदान की गई हैं. उन्होने कहा राज्य में भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार चरम सीमा पर है, और राज्य सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है.
उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा पारित विकास योजनाओं के पूर्ण होने पर उसका उद्घाटन कर श्रेय हेमंत सरकार बटोरने की कोशिश कर रही हैं, हेमंत सरकार ने विगत तीन वर्षो में एक भी योजना जनता को नहीं दिया. इतना ही नहीं फंड आवंटित होने के बावजूद धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण नहीं करवा पाई. श्री दास ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में लागू किये गए स्थानीय नीति के आधार पर राज्य के बेरोजगार युवाओं अविलम्ब नौकरी प्रदान करें.