गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई अपने काम के बदले वोट मांग रहा है, तो कोई जनता के आह्वान पर नामांकन करने की बात कर रहा है।
इसी क्रम में नौवें चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर जिले के परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23 से जिला परिषद पद के लिए सरिता देवी ने नामांकन किया। नामांकन के बाद समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।
देखें video
इस मौके पर जिला परिषद उम्मीदवार सरिता देवी ने कहा कि पिछली बार मात्र कुछ वोटों से चुनाव हार गई थी। लेकिन इस बार जनता ने स्वयं आह्वान किया कि चुनाव लड़ूं। यही वजह है कि दूसरी बार जिला परिषद पद के लिए अपना नामांकन की हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई समस्याएं व्याप्त है। अगर जनता मौका देती है तो सड़क, नली, गली, नल जल सहित शिक्षा व बिजली को दूर करने का प्रयास करेंगे। हमारा क्षेत्र सुदूरवर्ती है। ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को बहुत कम ही मिल पाया है। हमारा प्रयास होगा कि जन उपयोगी सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर लाकर उनका लाभ दिलवा सकूं।
देखें video
सरिता देवी (जिला परिषद उम्मीदवार- परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23)
वही नामांकन प्रक्रिया के समय मौजूद समर्थक विनय कुमार ने कहा कि पिछली बार मात्र कुछ वोटों से हम लोगों की हार हुई थी। इस बार हमने चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया था। लेकिन क्षेत्र के बुजुर्ग, शिक्षाविद व बुद्धिजीवियों ने आकर हमसे यह आह्वान किया कि कि चुनाव लड़िये, हम आपके साथ हैं। यही वजह है कि दूसरी बार नामांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र कृषि आधारित है। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण पटवन की समस्या है। अगर मौका मिलता है तो पटवन के साथ बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
विनय कुमार (समर्थक)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट