DESK कोल्हान के तीनों जिलों के कई सफेदपोश, उद्यमी और ब्यूरोक्रेट्स ईडी के रडार पर हैं. खबर है कि ईडी सभी के फाइल तैयार कर चुकी है कभी भी इसका एक्शन दिख सकता है.

विज्ञापन
ईडी सूत्रों की माने तो सरायकेला के एक बड़े सफेदपोश के सिपहसालार की पूरी कुंडली तैयार हो चुकी है. उसी के जरिये ईडी सफेदपोश तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. बताया जाता है कि जिले के बड़े उद्यमियों और कुछ ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय को शिकायतें मिली हैं जिसके बाद ईडी के अधिकारी रेस हुए हैं. इसकी जड़ें पश्चिमी सिंहभूम तक फैली है कुछ अधिकारियों के अकूत संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. फिलहाल ईडी फूंक- फूंक कर आगे बढ़ रही है.

विज्ञापन