झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के मोहुलबाना गांव मे कोल ब्लॉक के विरोध मे बैठक बुलाई गई. जिसमे भारी संख्या मे ग्रामीण एकजुट हुए और कोल ब्लॉक के लिए जमीन नही देने पर रणनीति बनी.
विज्ञापन
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को हमलोगो ने बनाया. सरकार ने हमलोगो को नही बनाया है. सभी ने ग्राम सभा को सशक्त करने और आनजान व्यक्ति को बैंक पासबुक का जेरोक्स और आधार कार्ड का जेरोक्स नही देने के साथ सभी प्रभावित क्षेत्र के गावों में कोल कंम्पनी के विरोध मे दिवाल लेखन का निर्णय लिया. इस दौरान सभी महिला पुरुष पारम्परिक हथियार से लैस थे. अंत मे कंम्पनी के विरोध मे नारेबाजी के साथ बैठक सम्पन्न हुआ.
बताते चलें कि शिकारीपाड़ा के कोल आवंटन क्षेत्रों में लगातार कोल कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन एवं बैठक किया जा रहा है और कोल कंपनियों के विरुद्ध नारेबाजी की जा रही है.
Report By Mohit Kumar Dumka
Exploring world
विज्ञापन