दुमका (Mohit Kumar) जिले के जामा प्रखंड के तपसी पंचायत के बगझोपा गांव में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग ग्रामीणों के साथ- साथ तपसी पंचायत के मुखिया राजू पुजहर भी कर रहे हैं. गांव में पुरानी सड़क के उपर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है.
बिना धूल साफ किये हो रहा है निर्माण
ग्रामीणों के अनुसार बिना साफ किए धूल मिट्टी के उपर ही पीच का काम किया जा रहा है. पीच होने से पहले जिस केमिकल का उपयोग किया जाता है उसे भी कम मात्रा में दिया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जहां गड्ढा था वहां डस्ट भरकर बिना रोलिंग किए रबड़ सोलिंग का काम कराया जा रहा है. ठेकेदार की पहुंच उंची होने के कारण उसके खिलाफ किसी तरह की कारवाई नहीं होती है.
इंजीनियर ने स्वीकारी गलती
इधर कार्यस्थल पर मौजूद ग्रामीणों की शिकायत के संबंध में जब इंजीनियर से पूछा गया तब उन्होंने भी गलती मानी. लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उच्चस्तरीय जांच भी होनी चाहिए.
video