दुमका (Mohit Kumar) ज़िले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के छातुपाड़ा से कल्याणपुर तक 8.910 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास बुधवार को सांसद सुनील सोरेन तथा स्थानीय विधायक नलिन सोरेन द्वारा किया गया. बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे इस सड़क की प्राक्कलित राशि 7 करोड रुपए से अधिक है. इस सड़क के बन जाने से शिकारीपाड़ा के पहाड़ों एवं जंगलों से होकर उत्तर और दक्षिण भाग जुड़ जाएगा.
गौरतलब है कि यह क्षेत्र सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है, और इस सड़क के निर्माण को लेकर जनता पूर्व से ही मांग करती आ रही थी. बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सुदूर जंगल में शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था. इस अवसर पर सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी की अगुवाई में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूरे भारत सहित झारखंड में सड़कों का जाल बिछ रही है. इसी कड़ी मे लोगों की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने जा रही है. उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि सड़क का निर्माण स्टीमेट के अनुरूप हो यह देखना आपका काम है, ताकि सड़क सही बने और उसका अधिकतम उपयोग लोग कर सकें. इस संबंध मे संवेदक को भी बोला जाएगा कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होना चाहिए.