दुमका: पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन पुलिस विभाग ने बुधवार से प्रारंभ किया. पुलिस मेंस एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते कहा अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार का श्लोगन लगा विरोध करते हुए कार्य स्थल तैनात दिखे.
मेंस अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना वर्ष 2004 में समाप्त कर दी गईं है. पुरानी पेंशन योजना से आश्रितों को लाभ मिलता था. पेंशनभोगी के गुजर जाने के बाद भी उसका लाभ परिवार को मिल जाता था, लेकिन नए पेंशन योजना से पेंशन भोगी के देहांत होने के बाद उनके आश्रित लाभ से वंचित हो जायेगे. अध्यक्ष ने कहा सरकार के चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाने के लिए पुलिस मेंस एशोसिएशन के केंद्रीय इकाई के निर्देशानुसार एक सूत्री मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.