दुमका: ज़िले के शिकारीपाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रैयतों का दुःख- दर्द बांटा और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
बता दे कि पूर्व सीएम बुधवार को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल गांव पहुंचे. जहां कुछ दिन पूर्व कई रैयती जमीन मालिकों के खिलाफ खनन विभाग ने अवैध खनन का मामला दर्ज किया था. इतना ही नहीं खनन विभाग में उन्हें 6.34 करोड़ रुपए जमा करने का नोटिस थमा दिया है.
बाबूलाल मरांडी गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मिले और उन्हें विश्वास दिलाया कि आप घबराए नहीं पूरी भाजपा आपके साथ है. अवैध उत्खनन माफियाओं ने किया और पुलिस- प्रशासन ने उनका साथ दिया. रुपये ऊपर तक पहुंचे और अब सारा ठीकरा गरीब आदिवासी रैयतों पर फोड़ा जा रहा है. बाबुलाल मराण्डी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि पुलिस अगर मामला वापस नहीं लेती है तो दुमका से लेकर रांची तक आंदोलन किया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले में वे चुप नहीं बैठेंगे. सरकार को पत्र लिखेंगे और मामले की जांच करवाएंगे. इसमें जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. बाबूलाल मरांडी के साथ जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन, भाजपा जिला अध्यक्ष पारितोष सोरेन, उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, श्याम मरांडी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाईट
बाबूलाल मरांडी (पूर्व मुख्यमंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur