दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत दुमका- रामपुरहाट मुख्य मार्ग नवपहाड़ के पास डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी लदे ट्रैक्टर जप्त किया है, हालांकि मौका देख ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया.
ट्रैक्टर में कुल 20 बोटा सोनाझुरी की लकड़ी लदा है, जप्त की हुई लकड़ी को ट्रैक्टर समेत शिकारीपाड़ा वन विभाग परिसर लाकर वन विभाग द्वारा रखा गया है. वहीं विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. क्योंकि ट्रैक्टर समेत लकड़ी पकड़ा गया है

Exploring world


विज्ञापन
विज्ञापन