दुमका जिले में अवैध माइनिंग को लेकर प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बता दें कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से लगातार अवैध कोयला और पत्थर खनन के मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद जिला पुलिस-प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बादलपाड़ा वन क्षेत्र में धावा बोला और रविवार सुबह से ही अवैध रूप से संचालित हो रहे कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कराया
. हालांकि प्रशासनिक कार्यवाई के दौरान कोयला माफिया दूर- दूर तक नजर नहीं आए. इस दौरान शिकारीपाड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, थाना प्रभारी एवं वन विभाग के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
Video देखें-
इधर प्रशासनिक कार्यवाई के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है. वैसे क्षेत्र में माइनिंग के लिए यूपी और पश्चिम बंगाल की कंपनियों को माइनिंग का ठेका दिया गया है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद उन कम्पनियों को राहत मिलेगी.