दुमका में भाजपाइयों द्वारा पांच दिवसीय सत्याग्रह धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पिछले चार दिनों से दुमका स्थित फूलो- झानो चौक पर चल रहे भाजपाइयों के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराधी और दलाल सरकार चला रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए संथाल परगना से शिबू सोरेन परिवार को यहां से विदा करनी होगी तभी यहां विकास होगा और जो लूट मची है उस पर विराम लगेगा श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड आतंक और लूट का अड्डा बन गया है उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, कि सचेत हो जाएं अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. क्योंकि सत्ता तो आती- जाती रहती है. तब अपराधियों को संरक्षण देने वाले पदाधिकारियों को मुजरिम की तरह पेश होना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, कि यहां न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं पुलिस पदाधिकारियों की हत्या हो जाती है, और प्रशासन कुछ नहीं कर पाती है. रूपा तिर्की मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, कि इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जा रही है ?
*राजद ने बताया नौटंकी*
उधर राजद के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने भाजपाइयों के सत्याग्रह कार्यक्रम को नौटंकी करार देते हुए बताया, कि झारखंड बनने के बाद सबसे अधिक समय तक यहां भारतीय जनता पार्टी ने शासन किया है. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहने के कारण भाजपा ने खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य को खोखला कर छोड़ा है. सबसे अधिक भ्रष्टाचार भाजपा के शासनकाल में ही हुई है. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की कलई परत- दर- परत खुल रही है. स्वार्थ पूर्ति नहीं होने पर अब भाजपा जनता को बरगलाने के लिए कभी उपवास, तो कभी सत्याग्रह करती है, जबकि इनको झारखंड की भलाई के लिए केंद्र सरकार के समक्ष सत्याग्रह करनी चाहिए. झारखंड से भाजपा के 11 सांसद रहते हुए भी आज तक इन सांसदों ने कभी झारखंड के हक और अधिकार के लिए केंद्र के समक्ष एक बार भी गुहार नहीं लगाई.
बाबूलाल मरांडी (पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड)
अमरेंद्र कुमार यादव (दुमका राजद जिला अध्यक्ष)