सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने शुक्रवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की.
नगर अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र के गोपबंधु चौक, कंसारी टोला, बस स्टैंड, कालूराम चौक, थाना चौक समेत अन्य क्षेत्र के लोगो को समुचित पीने का पानी नही मिल पा रही है. नगरवासियो द्वारा इसकी शिकायत करने के बावजूद समाधान का प्रयास नही हो रहा है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने त्वरित समाधान के तौर पर पेयजल विभाग द्वारा सुबह के टाइम पहले से 15 मिनट अधिक पानी सप्लाई करने की बात कही. नगर अध्यक्ष ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ पेयजल समस्या को लेकर विचार विमर्श करते हुए पानी की समस्या से जुझ रहे वार्ड में जगह चिन्हित करके डीप बोरिंग के माध्यम से टंकी और सोलर प्लेट की व्यवस्था के साथ पीने का पानी और प्याऊ लगवाने की बात कहीं. पेयजल विभाग व नगर पंचायत की टीम को पानी की समस्या वाले जगहों को चिन्हित कर समाधान करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि पानी सप्लाई के वक्त बिजली काटने से पीने के पानी का सही आपूर्ति हो रहा था किंतु फिर से बिजली नहीं काटने के कारण सभी घरों में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कुछ लोगो द्वारा मोटर के माध्यम से पानी अधिक खींच लिया जा रहा है, जिसको लेकर पानी आपूर्त्ति के समय बिजली काटने को लेकर पुन: विभाग को पत्राचार किया गया है. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दारोगा, नगर महामंत्री सुमित चौधरी, उत्तम मोहंती, राजा ज्योतिषी व निहित साहू समेत अन्य उपस्थित रहे.