चक्रधरपुर: अनुमण्डल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, चक्रधरपुर के साथ चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. सुकान्ति वाटर प्लान्ट एवं इंडियन एक्वा वाटर प्लान्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में दोनों वाटर प्लान्ट को टेस्ट रिपोर्ट एवं फूड लाइसेंस जमा करने का नोटिस निर्गत किया.
इसके बाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित मनोज होटल एवं मुकुन्द होटल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई की व्यवस्था लचर एवं बहुत खराब स्थिति पाई गई. मिठाइयों के बेस्ट विफोर का टैग अंकित नहीं पाया गया. मिठाइयों पर मक्खी भिनभिनाते हुए पाई गई. समोसा आदि बनाने वाली सामग्री खराब गुणवत्ता वाली पाई गई, जिसके कारण दोनों होटलो पर नोटिस निर्गत करते हुए पांच दिनों के अन्दर साफ-सफाई कर अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद स्टेशन रोड स्थित मीना जनरल स्टोर एवं पंकज पान दुकान का निरीक्षण किया गया. दुकान मे प्रतिबंधित गुटखा मिलने के कारण दुकान को सील किया गया.