लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का दुख कम होता नजर नहीं आ रहा है. राजद सुप्रीमो के पटना वापसी पर सबसे ज्यादा उत्साहित वही थे. उन्होनें कहा था कि वे सबकी पोल-पट्टी पिता के सामने खोलेंगे. किसी को नहीं छोड़ेंगे. हालांकि अब हालात ये है, कि उन्हें ही पार्टी ने अलग- थलग कर दिया है और आज हो रहे चुनाव प्रचार में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया.
ट्वीट कर जाहिर की पीड़ा…..
राजद सुप्रीमो, तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह के चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्वीट कर पीड़ा जाहिर की. उन्होने लिखा- एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया. इस एक वाक्य में ही उनका दर्द साफ झलक रहा है, कि किस तरह से पार्टी गतिविधियों से उन्हें साइड किया जा रहा है और उपचुनाव के प्रचार में उन्हें बुलाया तक नहीं गया.