धनबाद : बिहार के छपरा से साइकल पर चार धाम की यात्रा पर निकले छपरा के युवा यू ट्यूबर रूपेश राज ठाकुर के झरिया पहुंचने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में उनका माला पहनाकर पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. रूपेश ने बताया कि उनकी ये भारत भ्रमण यात्रा 22 नवंबर से शुरू हुई है और जिसका समापन वो संभवत देवघर में करेंगे और वो अपने सभी फॉलोअर्स को पेड़ लगाने का संदेश भी देते है.


विज्ञापन
वही रागिनी सिंह ने कहा कि पूरे देश में वायु प्रदूषण के बढ़ने के कारण अपने फॉलोअर्स को एक अच्छा संदेश दे साथ ही साइकिल से पूरे देश के भ्रमण पर निकले रूपेश एक सकारात्मक सोच वाले युवा है और युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए.

विज्ञापन