सिंदरी (धनबाद) : ऑल इंडिया स्मॉल और मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्लूयूए) की ओर से रविवार को पत्रकारों की सुरक्षा स्वतंत्रता एवं संवर्धन को लेकर धनबाद के सिंदरी स्थित मिथिला भवन में पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से पत्रकार इस सम्मेलन में शामिल हुए. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि इस सम्मेलन में चुनकर आए नव मनोनीत पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. साथ ही पत्रकार की सुरक्षा स्वतंत्रता और संवर्धन को लेकर भी इस सम्मेलन में परिचर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि पत्रकारों को विभिन्न संगठनों में रहते हुए भी एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि आज जो भी पत्रकार हैं, वह विभिन्न संगठनों में बैठे हुए हैं. गुटबाजी चरम सीमा पर है, लेकिन यही एक ऐसा बैनर है एआईएसएमजेडब्लूयूए जिसका कहना है कि आप किसी भी संगठन में रहिए लेकिन एकजुट होकर रहिए. हमारी लड़ाई किसी संगठन से नहीं है. हमारा विरोध उनसे है जो पत्रकार का विरोध कर रहे हैं. जो पत्रकार की योजनाओं को धरातल पर लाने से रोक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम बाकी संगठनों से भी कहते हैं कि आप भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाइए और गुटबाजी को खत्म करने के लिए हम विभिन्न जिलों में जा रहे हैं प्रयास कर रहे हैं, ताकि पत्रकार एकजुट हो अपने अधिकार और कर्तव्य की लड़ाई यह लोग एक साथ लड़े राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बने देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बने उन्होंने कहा की सरकारी पदाधिकारी पत्रकार पर कार्य में बाधा डालने का केस कर देते हैं लेकिन पत्रकार जो समाज का काम कर रहे हैं सामाजिक काम में बाधा डालने का भी नॉन बेलेबल केस होना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड बिहार के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल उर्फ बंटी समेत हजारों की संख्या में पत्रकार उपस्थित थे