धनबाद : धनबाद के केंदुआ बाजार जेवर पट्टी में सोमवार की रात दो दुकानों और ऊपरी मंजिल पर स्थित मकान में भीषण आग लगने से घर में सोयी बच्ची व दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से दो का एसएनएमएमसीएच व एक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मोहल्ले में एक साथ 3 शवों के पहुंचते ही माहोल गमगीन हो गया. शोक में मंगलवार को पूरा बाज़ार बंद रहा. घटना रात करीब 9.30 बजे की है. आग सबसे पहले जेवर पट्टी स्थित सुभाष गुप्ता की कॉस्मेटिक दुकान में लगी. इसके बाद बगल में स्थित सुभाष के भाई सुमित व सुजीत की किराना और बिजली सहित सात दुकानें आग से घिर गईं. देखते ही देखते दुकान की ऊपरी मंजिल पर अशोक गुप्ता के मकान में भी आग फैल गई.
मकान में अशोक गुप्ता अपने बेटों सुभाष, सुजीत और सुमित समेत पूरे परिवार के साथ रहते हैं. सभी आग से घिर गए. स्थानीय लोगों ने बांस की सीढ़ी लगाकर एक-एककर उन्हें नीचे उतारा. दम घुटने से सभी की स्थिति गंभीर थी. उन्हें एंबुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अशोक गुप्ता की पत्नी उमा देवी (70 वर्ष), सुभाष गुप्ता की 5 साल की बेटी मौली और सुभाष की बहन पिंकी (32 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सुभाष गुप्ता (35 वर्ष) व सुमित गुप्ता (32 वर्ष) को गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच व सुमन देवी(30 वर्ष) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बचाव कार्य के दौरान कुछ स्थानी लोग भी झुलस गए हैं, जबकि कुछ चोटिल हुए हैं. अगलगी की इस घटना में दुकान व घर में रखी क़रीब 10 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का अब तक सही पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं.