भाजपा नेता सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने जिला मुख्यालय से जुड़ने वाले सरायकेला- राजनगर रोड की जर्जर हालत को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला मुख्यालय से जुड़ा हुआ सरायकेला- राजनगर रोड काफी बड़ी आबादी को जोड़ने वाला एकमात्र रोड है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण रोड की स्थिति काफी जर्जर है
विज्ञापन
. उक्त रोड पर छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन की बात तो छोड़ें पैदल आवागमन करना भी मुश्किल है.
बाइट —
आए दिन दलदल एवं कीचड़ युक्त रोड में भारी वाहनों के चक्के धंस जाते हैं. रोड में घंटों आवागमन बाधित हो जाता है. जर्जर रोड के कारण अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती है. रोड की यही हालत रही तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. श्री चौधरी ने जनता के सुलभ आवागमन एवं दुर्घटना रोकने के लिए आरसीडी विभाग से अविलंब रोड चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करवाने का मांग की है.
विज्ञापन