Central Desk लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी आरजेडी के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व बुधवार सुबह से ही सीबीआई श्री यादव के दरभंगा, पटना सहित चार ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है.
मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है
आपको बता दें, चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए भोला यादव को बुलाया था. राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के पैतृक घर दरभंगा के कपछाही तथा बहादुरपुर स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है. छापेमारी में आयकर विभाग के सात सदस्यों ने मिलकर करवाई की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह करीब 6 बजे राजद के पूर्व विधायक भोला यादव के बहादुरपुर स्थित आवास पर पहुंची और उनके घरों में रखे कागजातों को खंगाला और निकल गई. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने भोला यादव के पैतृक घर कपछाही में छापेमारी की.
वही छापेमारी के बाद उनके आवास पर मौजूद लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. सूत्रों की माने तो CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन OSD भोला यादव को नौकरी के लिए कथित जमीन लेने मामले में गिरफ्तार किया है. वही कारवाई के बाद भोला यादव का मोबाइल स्विचऑफ आ रहा है.
बताते चले कि भोला यादव लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे, लेकिन 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन