दीपिका पादुकोण गुरुवार को डिनर के बाद स्पॉट की गईं। वह एक रेस्टोरेंट से निकलती हुई दिखीं। उन्होंने इस दौरान न्यूड कलर का फॉर्मल लुक अपनाया हुआ था। साथ ही उन्होंने हैंडबैग कैरी किया था। दीपिका पादुकोण सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गईं। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। जब वह गाड़ी में बैठ गईं तो एक महिला बच्चे को गोद में लेकर भीख मांगने लगी। कार का दरवाजा बंद होने की वजह से दीपिका उसे देख नहीं सकीं। महिला काफी देर तक दीपिका को बुलाती रही। जब फोटोग्राफर्स उसे बताते हैं कि अंदर से दिख नहीं रहा है तो वह वहां से चली जाती है।
दीपिका के इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
देखे video-
वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा- ‘100 रुपये दे सकती थी।’ एक अन्य ने कहा, ‘खुद पेट भरकर डिनर कर ली, गरीब महिला और बच्चे को कुछ रेस्टोरेंट से दिलवा देती।’ एक यूजर ने लिखा- ‘मैम जितनी बड़ी कार है उतना बड़ा दिल भी रखो।’ वहीं कई यूजर्स ने दीपिका का सपोर्ट किया और कहा कि ‘लड़की खुद कुछ करके कमा भी सकती है।’ एक यूजर लिखते हैं कि ‘वह कैमरे पर अटेंशन के लिए कर रही है जिससे सेलिब्रिटी उससे नफरत करने वाला रिएक्शन दें, देखो कैसे वह हंस रही है जब कार वहां से चली जाती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नॉर्मल लोग भी ऐसे भीख मांगने वालों को इग्नोर करते हैं तो सेलिब्रिटी क्यों नहीं?’
दीपिका ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं जिसमें वह पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आईं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गया। कई फैंस ने कमेंट करते हुए दीपिका से पूछा है कि क्या वह पीवी सिंधु की बायोपिक लेकर आ रही हैं।