कुकड़ू: पूरे राज्य में गुरुवार को धरती आबा भगवान बिरसा की 122 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. राज्य के राज्यपाल- मुख्यमंत्री से लेकर तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों ने धरती आबा भगवान बिरसा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के आगे शीश झुकाए और उनके सपनों को साकार करने का प्रण लिया.
राज्य सरकार की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों में भगवान बिरसा की पुण्यतिथि मनाने का सरकारी फरमान जारी किया गया था, मगर सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के किसी भी पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देना जरूरी नहीं समझा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर क्षेत्र के शिक्षाविद, समाजशास्त्री, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने धरती आबा की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किए और उनके बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया. मौजूद शिक्षाविदों द्वारा बच्चों को धरती आबा भगवान बिरसा की जीवनी से अवगत कराया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के तमाम पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक कार्यालय में मौजूद रहे, मगर किसी ने भी अपने श्रद्धा सुमन धरती आबा की प्रतिमा के समक्ष नहीं दी, जो स्थानीय बुद्धिजीवियों समाज शास्त्रियों एवं शिक्षाविदों के बीच कोतुहल का विषय बना रहा.
Exploring world