दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के नौबस्ता, कानपुर में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक दिवस के मौके प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों ने सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके में शिक्षकों ने शिक्षार्थियों को teanchers day के बारे में विस्तार से बताया और गुरु-शिष्य के संबंध को भी बताया। इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट हेड दुर्गेश बाजपेई, स्टेट हेड धनंजय दीक्षित, रीजनल मैनेजर नदीम हुसैन, सेंटर हेड प्रिंस सचान, कमल मिश्रा,अमर सिंह,जलाल हैदर, शिखा मिश्रा, शैलेंद्र सचान, शुभम वर्मा सिंघम मौजूद रहे।
रीजनल मैनेजर नदीम हुसैन ने बच्चों को स्किल सेक्टर के बारे में विस्तार से बताया और ये भी विस्तार से बताया कि स्किल इंडिया से कितने बच्चों का भविष्य संवर रहा है और बच्चों को स्किल करके जॉब से संबंधित सारी जानकारी दी।
Exploring world