सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित कैलाश नगर में मध्य प्रदेश के बालाघाट साइबर पुलिस ने दबिश दी. जहां से गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से विकास कुमार उर्फ़ नितिन नामक युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई. सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश और गम्हरिया थाना पुलिस ने विकास कुमार के घर से एक कंप्यूटर, मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा बैंक पासबुक भी बरामद किए हैं.
एमपी पुलिस
बताया जाता है, कि विकास कुमार साइबर अपराधियों के टीम का एक हिस्सा है. हालांकि इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है. मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्त में आए साइबर अपराधी को सोमवार देर रात सीजेएम के समक्ष पेश कर उसे अपने साथ ले गई है.
कैमरा देख मुंह छिपाता आरोपी
वहीं गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि वह साइबर अपराधियों के खातों में पैसे ट्रांसफर करता था. वैसे एमपी पुलिस ने भी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उधर युवक की गिरफ्तारी के बाद परिजन भी गम्हरिया थाना पहुंचे. हालांकि परिजनों का हर प्रयास विफल रहा और वे कैमरे से बचते रहे.
विकास कुमार (आरोपी)