ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत के अमड़ा में गुरुवार को झूमर संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद राय, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, मुखिया किसुन किस्कू आदि ने फीता काटकर किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झूमर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों ने मानभूम, बंगला, नागपुरी आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खुब झुमाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनोद राय ने कहा कि हमारे राज्य की अपनी सभ्यता ससंस्कृति है जो अन्य राज्यो से भिन्न है. यहाँ चलना नृत्य है बोलना गीत है. मतलब झारखंडियों में प्रत्येक चाल व्यवहार में नृत्य संगीत और गीत साथ साथ चलता है. उन्होंने कहा कि आयोजकों व कलाकारों का आभार करता हूं क्योंकि इन्होंने अपनी सभ्यता सांस्कृति की पहचान गीत- संगीत, नृत्य सदियों से सहेज कर अपनी परंपरा को जीवित रखे हुए है. नहीं तो आज हमारी संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है. फिर से हमें पूरी तरह से अपनी कला संस्कृति की ओर बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना होगा ताकि हमारी पहचान पर आँच ना आए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलराम मांझी, पति राम मांझी, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उराँव, राजन सिंह मुंडा, संजय सोरेन, भीम मांझी, सद्दाम अंसारी, बुद्धेश्वर मांझी, मुखिया रामबालक सिंह मुण्डा, विकास ठाकुर, सुग्रीव महतो, चंद्र शेखर मुंडा आदि उपस्थित थे.