कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल पहाडी क्षेत्र के करंजडीह मुरूदपीडी मैदान में खेल कमेटी जोमरो, टोला गंडीकदा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता रिमझिम बारिश के बीच संपन्न हो गई.
सीनियर और जूनियर वर्ग के हॉकी प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र के दर्जनों टीमो ने भाग लिया. सीनियर वर्ग के हॉकी प्रतियोगिता में कसराउली को 2-1 से पराजित कर लोसोकोर विखाडी की टीम चैंपियन रही. जबकि जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता में लोसोकोर विखाडी की टीम को 1-0 से पराजित कर कसराउली की टीम चैंपियन रही. हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही दोनों वर्ग के विजेता उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए श्री गागराई ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है. यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन खिलाड़ियों में उत्साह भरने का काम करती है. खेल हमारे उज्जवल जीवन का मार्ग भी है. हम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ऊंची मुकाम हासिल कर सकते हैं. सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे. मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है. किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम ज़रूरी है जो हमे खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, भोज सांगा सहित काफी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur