नई दिल्ली: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कहर से बचने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) बेहद जरूरी है. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को वैक्सीन को लेकर ही अजीबोगरीब धमकी दे डाली. युवक ने कहा कि अगर उसकी गर्लफ्रेंड कोरोना वैक्सीन लगवाएगी तो वह उससे ब्रेकअप कर लेगा. आइए जानते हैं पूरा मामला. ‘मिरर यूके’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) की ये कहानी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Reddit पर शेयर की है. उसने बताया कि वह और उसका बॉयफ्रेंड एक साल से रिलेशनशिप (Relationship) में हैं. मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज काफी पहले ही लगवा ली थी. लेकिन जब दूसरी डोज लगवाने की बारी आई तो बॉयफ्रेंड ने अजीब धमकी (Weird Threat) देनी शुरू कर दी.
लड़की ने कहा कि बॉयफ्रेंड ने मुझे सेकेंड डोज लेने के लिए साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं उसका कहना था कि अगर मैंने वैक्सीनेशन (Vaccination) कराया तो वो उसे छोड़ देगा, यानी ब्रेकअप कर लेगा. हालांकि, पहले तो लड़की ने सोचा कि बॉयफ्रेंड मज़ाक कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वो सीरियस है. ऐसे में लड़की इस बात से परेशान है कि अगर उसने वैक्सीनेशन पूरा नहीं करयाा तो उसकी पढ़ाई छूट जाएगी और अगर वैक्सीनेशन पूरा कराया तो उसका रिलेशनशिप टूट सकता है. इस बात को लेकर उसने Reddit पर लोगों से राय मांगी है. कुछ यूजर्स का कहना है कि लड़की को वैक्सीन लगवाना चाहिए, बॉयफ्रेंड की परवाह नहीं करनी चाहिए. वहीं एक यूजर ने कहा कि उसे ब्वॉयफ्रेंड के लिए अपनी जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि वह अपने बॉयफ्रेंड को इस बात के लिए राजी करे और वैक्सीन कितना जरूरी है उसे समझाए.