GAYA बिहार के गया जिले के बोधगया के आर्य कंपलेक्स में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रोहिणी बिंदा वर्ल्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आयोजित इस समारोह में बोधगया एवं गया के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
पूरा कंपलेक्स परिसर अबीर- गुलाल से सराबोर हो गया. लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. कोरोना काल की बंदिशें समाप्त होने के बाद यह पहली होली मनाई जा रही थी.
video
इस मौके पर समाजसेवी नीरज गिरी ने बताया कि होली बड़ा और प्रमुख त्योहार है, लोगों को एक साथ मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विगत 2 सालों से कोरोना के कारण होली पर मनाने पर पाबंदी थी, लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा गाइडलाइन के अनुसार होली पर्व मनाने की अनुमति दी गई है. यही वजह है कि हम लोग शांति एवं खुशनुमा वातावरण में होली मिलन समारोह का आयोजन किए हैं.
नीरज गिरी (समाजसेवी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट