जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के को- ऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य में चल रहे हर जिले में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा के समापन के अंतिम दिन झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ चौका में अपनी यात्रा समाप्त की.
उन्होंने बताया कि 9 से 14 अगस्त तक सभी जिलों में गौरव यात्रा कोल्हान समेत पूरे झारखंड राज्य में सफल रही. लोगों ने भारी तादाद में इस यात्रा में हिस्सा लेकर यह दर्शाने का काम किया कि आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाने जा रहे हैं. उसका अवसर कांग्रेस पार्टी ने ही प्रदान किया और आज आजाद भारत की एकता और अखंडता संप्रभुता को कायम रखने के लिए पार्टी अपना सीना तान कर इस देश की आवाम की आवाज बन
कर मौजूद है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की, जिसका प्रतिफल हुआ की हर जिले में यह गौरव यात्रा पूरी तरह सफल हुई. अब कल स्वतंत्रता दिवस पर इस यात्रा में शामिल लोगों को सम्मानित करने का कार्य प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चिन्हित करके किया जाएगा.
विज्ञापन
अंबुज के नेतृत्व में पदयात्रा समापन समारोह में शामिल हुए कांग्रेसी
गौरव यात्रा समापन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर प्रत्याशी अंबुज कुमार के नेतृत्व में करीब 25 वाहनों पर सवार होकर खूंटी ग्राम पहुंचे. जहां से चौका तक पदयात्रा करते हुए चौका पहुंचे. इसमें मुख्य रूप से सुरेशधारी, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र नाथ तिवारी, रमाशंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, कुणाल राय, छोटू गोप संदीप गोप, सुजीत आनंद, पंकज कुमार, एसके सिंह, दुष्यंत कुमार मणि आदि मौजूद रहे.
Exploring world
विज्ञापन