जमशेदपुर: अग्निपथ योजना को लेकर एक ओर जहां देशभर के युवा आंदोलित हो चुके हैं वहीं कांग्रेस भी सड़क पर उतर चुकी है. शनिवार को जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में आमबगान से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई.
इसके माध्यम से कांग्रेस ने केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध जताया. पूर्व सांसद डॉ अजय ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा- आरएसएस को देश का सबसे बड़ा देशद्रोही पार्टी करार दिया है. उन्होंने बताया कि भाजपा- आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता देश के सबसे बड़े गद्दार हैं. वे धर्म के नाम पर देश के युवाओं के भटकाकर देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. चार साल पर अनुबंध के आधार पर सेना जैसे महत्वपूर्ण पद पर नौकरी देकर केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है.
बाईट
विज्ञापन
डॉ अजय कुमार (पूर्व सांसद- जमशेदपुर)
रैली की शक्ल में कांग्रेसी जिला मुख्यालय तक पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम एक उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार से काले कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की.
video

Exploring world


विज्ञापन