जमशेदपुर/ सरायकेला: आगामी 28 मई को एनडीए नीत केंद्र सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं. जाहिर है केंद्र सरकार अपने 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश करेगी. इससे पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में कांग्रेसियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. जिसमें केंद्र सरकार के पिछले 8 साल की के उपलब्धियों पर सवाल उठाए गए.
जमशेदपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्र सरकार पर देश के गंगा- जमुनी तहजीब को तहस- नहस करने और गांधी के बजाय गोडसे की विचारधारा थोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग करने और मंदिर मस्जिद के नाम पर देश में धार्मिक उन्माद भड़काने का आरोप लगाया महंगाई से लेकर सुरक्षा तक के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को पूरी तरह से विफल बताया उन्होंने देश की जनता से केंद्र सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध करने की अपील की.
वहीं सरायकेला में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने देश की जनता से धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठ देश के गौरवशाली इतिहास को जानते हुए गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रहने की अपील की. उन्होंने भी भाजपा पर उन्माद की राजनीति करने का आरोप लगाया. आंतरिक सुरक्षा के मामले पर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा पिछले 8 सालों में देश में 1055 आतंकी हमले हुए, जिसमें 9739 सैनिक शहीद हुए. प्रधानमंत्री द्वारा एक फौजी के बदले 10 पाकिस्तानी फौजियों का सर लाने का वायदा याद दिलाते हुए उन्होंने कहा उस हिसाब से अब तक 54000 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों का शव भारत आना चाहिए था, ऐसा हुआ क्या ? पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय पर सवाल उठाते हुए जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा निष्पक्ष जांच यदि हो जाए तो पुलवामा हमले की सच्चाई जनता के समक्ष आ जाएगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कू सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे.