वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जिस तरह से पूरी दुनिया में कोहराम मचाया उसके बाद दुनिया भर के लोग प्रकृति संरक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. झारखंड में भी इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक जगत के साथ अब आम लोग भी प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आ रहे हैं. जहां खाली पड़े स्थलों पर पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. रविवार को राज्य में वीकेंड लॉक डाउन के कारण सरायकेला जिले के गम्हरिया गायत्री नगर के लोगों ने सोसायटी के मैदान में पौधरोपण कर उन पौधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली.
इस दौरान सोसायटी वासियों ने नीम, कदम, अशोक, बरगद, अर्जुन और पीपल के पौधे लगाए. जानकारी देते हुए गायत्री नगर निवासी सूरज झा ने बताया, कि झारखंड सरकार द्वारा आज वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. मोहल्ले के सभी लोग अपने- अपने घरों में मौजूद हैं. पौधारोपण का इससे अच्छा दिन हो नहीं सकता है. उन्होंने सभी लोगों से एकसाथ आकर अपने मुहल्ले में पौधारोपण करने की अपील की. उन्होंने अशोक, बरगद, पीपल और अर्जुन के पौधे से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन मिलते हैं. पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवेंद्र मणि वैद्य, उमेश राय, राकेश कुमार के साथ सोसायटी के दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया.
Exploring world