चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के कुबाडीह जंगल से मंगलवार को पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान तिंतुस नायक के रूप में हुई है. मृतक तिंतुस मुरहू थाना क्षेत्र के इंदिपीड़ी गांव का रहने वाला था. शव की शिनाख्त उसके पिता महादेव नायक ने की, इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शाम के पांच बजे मृतक का शव उसके गांव इंदिपीड़ी लाया गया.
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक का संबंध पीएलएफआई से था. वह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए लाका पाहन के दस्ते में था. वर्तमान में वह पीएलएफआई के लंबू के संपर्क में था.
एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र की हत्या में उसके साथियों का हाथ हो सकता है. उनके साथ हुए आपसी विवाद में तिंतुस नायक की हत्या कर दी गई होगी. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले है. घटना स्थल से पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला हैं. हालाकि पुलिस द्वारा काफी देर तक घटनास्थल के आसपास तलाशी भी ली गई. पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक की हत्या अन्यत्र करने के बाद उसके शव को मुरहू की सीमा से सटे कुबाडीह जंगल में फेंक दिया गया था. मृतक युवक तिंतुस नायक के पिता महादेव नायक के बयान पर बंदगांव थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.