जमशेदपुर/ Afroz Mallik लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सोनारी दोमुहानी घाट पहुंचे जहां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पूजा- अर्चना कर ईश्वर से राज्य और देशवासियों के सुख- शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
इधर सरायकेला में भी लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत के तीसरे दिन रविवार शाम को छठ व्रतियो ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया. इस अवसर पर छठ पर्व के मनोहरी गीतों से छठ घाट गुंजायमान रहा. छठ व्रती और श्रद्धालुओं ने मौके पर अस्ताचलगामी सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य देते हुए मंगल कामना की.
विभिन्न तरह के फलों एवं जलते दीपक से भरे कलसूप लिए नदी/तालाब के पानी में खड़े होकर छठव्रतियों ने भक्ति एवं श्रद्धा के साथ सूर्यदेव का पूजन किया. सोमवार की सुबह छठ व्रतियो द्वारा उदीयमान सूर्य देव को द्वितीय अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो जाएगा. सरायकेला के खरकाई नदी स्थित जगन्नाथ घाट में छठ व्रतियो ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके लिए छठ व्रतियो के लिए घाट में विशेष सुविधा की गयी है. छठ पर्व साल में दो बार पहला चैत्र और कार्तिक माह में मनाया जाता है. ये त्योहार चार दिन तक चलने वाला है. लोक आस्था का महा पर्व छठ सरायकेला जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
जगह- जगह गली- मुहल्ले में छठ पूजा के गीत बज रहे थे. ‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…, बन ना बलमजी कहरियां, दौरा घाटे पहुंचाई…, पटना से केरवा मंगइनी, बलका दिहलें जुठियाए…., … ऊग ये सूरज देव, भईल अरग के बेर’ जैसे छठ पूजा के परम्परागत गीत पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है.