चांडिल (Manoj Swarnkar) चौका थाना क्षेत्र के खुंटी में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के गिरहो का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से कुकड़ू एवं ईचागढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में नौकरी देने के नाम पर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से ठगी कर रहे थे, जिसमें कई लडकियों से पंजीयन कारने के नाम पर 6 सौ रुपए करके लिया भी है और 20 हजार रुपए देने की मांग की जा रही थी.
इसमें से नीमडीह के युवक पवित्र महतो को भनक लगा, कि इसमें कोई गिरहो है जो ठगी करके सुदूरवर्ती गांव देहात के भोली- भाली लडकियों से पैसा लेकर ठगी करते है. उसी में चांडिल थाना क्षेत्र के सुकसारी गांव की रहने वाली लड़की सुलोचना महतो से विगत 8 जुलाई को नौकरी देने के नाम पर 12 सौ रुपया अग्रिम लिया था तथा बाद में 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. जब सुलोचना ने 20 हजार देने की बात फोन के माध्यम से दीपांकर कुम्हार से किया तो दीपांकर कुम्हार ने पैसा ऑफिस में देने की बात कहकर उसे चौका बुला लिया. जब सुलोचना वहां पहुंची तो दीपंकर वहां से भाग गया. जब उन लोगों ने पीछा किया, तो दीपांकर कुम्हार खूंटी अपने घर पहुंचे और वह घर से गायब हो गया. उन लोगों ने इसकी सूचना चौका थाने को दी.
सूचना पर चौका पुलिस पहुंची तथा दीपांकर कुम्हार के घर के लोगों से पूछताछ कर दीपांकर कुम्हार को घर बुलाने पर वह घर पर नहीं आये. दीपांकर कुम्हार के बगल में ईचागढ़ के नदीसाई पंचायत के चौकीदार रामजी कुम्हार के घर है, जिसमें पुलिस ने जांच किया. जहां पर पांच कमरे में 38 लड़कियां रहती है. पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ किया तो सभी लड़कियों ने अलग- अलग जबाब दे रहें है. किसी ने कह रहा है कि हम राजनगर से यहां पर रह कॉलेज में पढ़ाई करते है तो किसी ने बताया हम नीमडीह से जमशेदपुर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए यहां पर रह रहते हैं. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की ठगी करने का काम दीपांकर कुम्हार, पूजा महतो, पुष्पा महतो विगत तीन वर्षो से कर रहें है. शंकरी गोप नाम की लड़की फोन कर नौकरी देने की बात करती है. जब नौकरी नहीं मिलती है तो पैसा वापस मांगने पर मारने- पीटने की धमकी देते है. इन गिरहो के पास एक बोलेरो गाड़ी है, जिसका नम्बर जेएच 01 बी आर 8039 है तथा बोलेरो के पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है. पुलिस ने बोलेरो को गाड़ी को सत्यापन के लिए थाना में रखा है. डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो जांच कर रहे है.
विज्ञापन
विज्ञापन