चांडिल (Manoj Swarnkar) दुमका की अंकिता सिंह की पैट्रोल डालकर हत्या करने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपी शाहरुख हुसेन को फास्टट्रैक कोर्ट मे सुनवाई कर फांसी की सजा देने की मांग विहिप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने की है.

विज्ञापन
साथ ही आगे उन्होने कहा कि ऐसी घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है. आरोपी शाहरुख के अलावा जिसने भी उक्त कृत्य मे उसका साथ दिया है, उसे भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. ये सुनोयोजीत घटना है और इससे पहले भी कई अन्य घटनाएं भी घटित हई है. इस पर समाज के हर वर्ग को सोचने की जरुरत है. श्री चौधरी ने कहा कि अंकिता सिंह की हत्या नारियो की अस्मिता को शर्मसार करने वाली घटना है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

विज्ञापन