चांडिल/ Jagannath Chatterjee : बुधवार को चांडिल कॉलेज के पास खराब पड़े ट्रांसफार्मर का ईंचागढ के विधायक सविता महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माणाधीन चांडिल अंडरपास से सिकली, चांडिल रेलवे स्टेशन, उगडीह, बुरुडुंगरी होते हुए पितकी फाटक तक बाईपास निर्माण कराने का मांग पत्र सौंपा.
विज्ञापन
विधायक ने बहुत जल्द विभागीय अधिकारियों से बात करने की बात कही. इस मौके पर काबलु महतो, दिवाकर सिंह, राहुल वर्मा, मेहताब आलम उर्फ डब्लू सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन