चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के आदारडीह में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम शामिल हुए.
जहां मौजूद लोगों ने श्री हेम्ब्रम का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ईचागढ़ की समस्याओं पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आज ईचागढ़ विधानसभा का जो हाल है उसके जिम्मेदार हम खुद हैं. पिछले 30- 35 सालों से हमने वोट देकर बाहरी लोगों जिताया जो चुनाव जीतने के बाद अपने विकास में लग गए. समाजसेवियों ने इसबार के विधानसभा चुनाव में सुखराम हेंब्रम को आगे आने की अपील की. लोगों ने बताया कि सुखराम हेम्ब्रम हर दु:ख- सुख में क्षेत्र की जनता का साथ देते हैं. हम सबको आज ऐसे ही नेतृत्वकर्ता की जरूरत है.
मंच को संबोधन करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा अगर ईचागढ़ की जनता की इच्छा है मैं चुनाव लड़ूं तो इसके लिए मैं तैयार हूं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पिछले 30- 35 सालों से जो काम यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधि नहीं कर सके उसे वे अब करके दिखाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विनी पांडे ने की. इसमे मुख्य रूप से दुखु सिंह मुंडा, दुलाल सिंह, तरुण प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, लाल महोन गोराई, मोहम्मद मुर्तजा, आदरडीह मुखिया सुभाष सिंह, उपमुखिया हाकुम कुम्हार, सामानपुर मांझी बाबा शिकांतो मांझी, ताराचंद टुडू, मांझी बाबा लोचन माडी॔, राजू हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, सुभाष गोराई, निरंजन सिंह, समर सिंह, कृष्णा महतो, विश्वनाथ मंडल, मंगल मांझी, दिलीप सिंह मुंडा, फूलचंद हेंब्रम, भास्कर टुडू, हाड़ीराम सोरेन, राजेन माझी सहित क्षेत्र के ग्रामीण, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित थे.