सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में बालू का अवैध खनन सालों से बदस्तूर जारी है. अब नये एसपी ने प्रभार संभाल लिया है. अब चर्चा यह हो रही है कि नए एसपी क्या अवैध बालू खनन को रोक सकेंग अवैध बालू का खनन चांडिल, तिरूल्डीह और इचागढ़ थाना क्षेत्रों में धरल्ले से चल रहा है.
रात में हो रहा बालू उठाव
देखें video –
चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत ईचागढ़ थाना, तिरुलडीह थाना और चांडिल थाना क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी घाट जारगोडीह, सापारुम, पायलोंग, सहरबेड़ा, एवं गौरी में धड़ल्ले से रात्रि में बालू उठाव हो रहा है.
बालू खनन में बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. वहीं झारखंड सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.
थाने में पहुंचती है मोटी रकम
सूत्रों के अनुसार बालू माफिया से स्थानीय थाना को एक मोटी रकम देकर रात के अंधेरे में बालू लोड करते हुए ईचागढ़,चौका, चांडिल थाना क्षेत्र से गुजरते हुए जमशेदपुर में ऊंची दाम पर बेच दी जती है. सूत्रों के अनुसार बालू माफिया NH33 होटल में थाना प्रभारी को बुलाकर एक मोटी रकम देते हैं. इस करण से बे रोका-टोक से आसानी में बालू जमशेदपुर शहर पहुंच जाता है.
अलग-अलग तरह से करोबार
जेसेमडीसी से जो भी व्यक्ति बालू बुक कराते हैं. वे अपनी गाड़ी में लोड नहीं करते हुए दूसरी गाड़ी में लोड देकर बहुत ज्यादा रुपये का रोजगार कर रहा है.
प्रतिदिन 100 से 150 हाईवा लोड होता है बालू
बालू माफिया प्रतिदिन 100-150 हाईवा ट्रक में अवैध रुप से बालू लोड करटे हैं. पुलिस हमेशा बालू माफिया की मदद करती है. उच्च पदाधिकारी कभी-कभी छापामारी करने आते हैं तो पुलिस पहले ही बालू माफिया को सूचना दे देती है.
डीआईजी की छापेमारी में कई बार जब्त हुई है हाईवा लोडेड बालू
कोल्हान प्रमंडल के DIG जब-जब जांच करते हैं तब-तब अवैध बालू लोड हाईवा जब्त हुआ है. उच्च पदाधिकारियों की जांच पड़ताल करने पर ही अवैध बालू खनन बंद हो सकती है. नहीं तो सरकारी राजस्व का नुकसान इसी तरह से होते रहेगा. अब जिला में नया पुलिस अधीक्षक के योगदान करने के बाद देखा जायेगा कि अवैध बालू कारोबार बंद होता है बदस्तूर चलता रहेगा.