चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चक्रवात मिचौंग से किसानों को हुई क्षति के लिए शनिवार को आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिला. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विगत दिनों चक्रवात मिचौंग से मूसलाधार बारिश के कारण गरीब किसानों की वर्षो की मेहनत में पानी फिर गया और उनका उपजाया हुआ धान की फसल खेतों में भारी मात्रा में पानी समा जाने के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गया. इससे किसान बहुत दुखी और चिंतित है.
प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस विषय को संज्ञान में लेते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गरीब किसान जिनका बारिश के कारण फसल नष्ट हो गया हैं एक सर्व द्वारा चिन्हित कर उन्हें क्षतिपूर्ति देने की कृपा प्रदान करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में आजसू पार्टी चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष राहुल महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, संगठन सचिव प्रदीप गिरी उपस्थित थे.