चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के तूता पंचायत अंतर्गत दुलमीडीह में सोमवार को सरहुल उत्सव का आयोजन किया गया. सरहुल में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए. हरेलाल महतो ने जाहेर थान पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया. वहीं, सरहुल के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हरेलाल महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई.
मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने दर्जनभर लोगों को आजसू की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया। करीब दो दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. वार्ड पार्षद उमेश माहली, पिंकी माहली, श्रावणी माहली, मुच्चकुनी माहली, तीजमनी माहली, बैशाखी माहली, यशोदा माहली, पूनम माहली, सशधर माहली, निर्मला माहली, आनंद माहली, दयामय माहली, अजम्बर माहली, छुटू माहली, मुकुंद महतो, प्रेम महतो, नरेश महतो, बहादुर महतो, राहुल महतो, अनित महतो, सोनाराम महतो, चैता महतो आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू के विचारों से समस्त झारखंड वासी प्रभावित हो रहे हैं। झारखंड के जनता को विश्वास हो चुका है कि आजसू ही राज्य में बेहतर नेतृत्व कर सकती हैं इसलिए वर्तमान समय में लगातार आजसू में लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सामाजिक न्याय और विकास के सिद्धांत पर राजनीति करती हैं. पार्टी के सिद्धांतों पर सभी धर्म, मजहब और जातियों का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि आजसू किसी धर्म और जाति विशेष की राजनीति नहीं करती हैं. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,ग्राम प्रधान कार्तिक सिंह मुंडा,पंचायत समिति व्यास देव महतो, पंचायत अध्यक्ष नरेन महतो, सुभाष चंद्र महतो,महेंद्र महतो आदि मौजूद थे.