चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) जेएसएलपीएस के तत्वाधान में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा को लेकर मंगलवार को चांडिल प्रखंड के चिलगू क्लस्टर तथा आसनबनी पंचायत के टुईलंग सखी भवन में सक्षम केंद्र का उद्घाटन हुआ.
चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू , ने केन्द्र का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया. इसके तहत समूह से जुड़ी सखी मंडल की महिलाओं तथा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दिया गया. इसदौरान प्रमुख ने कहा कि सक्षम केंद्र के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले हर एक परिवार को इसकी सुविधा मिलेगी.
बीमा, पेंशन, बैंक, सहित अन्य कई विषयों की जानकारी दी जिसकी सुविधा अब मिलेगी. साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल भारत के तहत डिजिटल ग्रामीण परिवार के लिए सकारात्मक पहल है. जिससे गांव व पंचायत स्तर पर ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगी. इस अवसर बीसी कर्मिला किस्कू, किरण महतो, आईपी कुमुदिनी उरांव, सीएलएफ अध्यक्ष सुष्मिता टुडू, सचिव पिंकी उरांव, पीआरपी सुमित्रा कुमारी, सीसी सुदर्शन मिंज, पानो हेम्ब्रम, सुनीता हेम्ब्रम, बिनापनी महतो, जोत्सना महतो तथा बड़ी संख्या में सखी मंडल की दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur