चांडिल/ Baneshwar Mahato अनुमंडल के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के पारगामा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विख्यात इन्द मेला के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ झुमुर कार्यक्रम का आयोजन 15 सितंबर 2024 को किया जाएगा. मेला अध्यक्ष स्वपन चंद्र महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष प्रसिद्ध झारखंडी इन्द मेला में झूमुर संस्कृतिक व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजित झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जंगल महल महिला झूमर दल ऊपर बाटरी, कोटशीला, पुरुलिया के महिला झूमर शिल्पी अंबिका महतो, गोविंदलाल महतो, झूमर उस्ताद भोलानाथ महतो व राजदूत महतो द्वारा झूमर गान सहित नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.
साथ ही सोनारी जमशेदपुर के प्रसिद्ध रघु एंड माही डांस ग्रुप द्वारा आदिवासी, बंगला पुरुलिया एवं हिंदी गानों पर रंगारंग कार्यक्रम का डांस प्रस्तुत करेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुधीर महतो ने शुरू किया था मेले का आयोजन
विदित हो कि मेले की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो द्वारा किया गया था. स्व. सुधीर महतो ने झारखंड की विलुप्त होते संस्कृति पहचान को बनाए रखने के लिए 2009 में झारखंडी झुमूर के प्रसिद्ध गायक भोलानाथ महतो के साथ शुरुआत की थी. उनके द्वारा शुरू किया गया मेला आज पूरे ईचागढ़ विधानसभा में प्रसिद्ध होने के साथ- साथ पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में इस मेले में दर्शक पहुंचते है. झारखंड की संस्कृति पहचान इस मेला का श्रेय उनको ही जाता है जिससे इतना बड़ा मेला आज पारगामा जैसे गांव में होना संभव हो पाया है.
विधायक सविता महतो होंगी मुख्य अतिथि
इस मेले का उद्घाटन ईचागढ़ की विधायक सविता महतो करेंगी. इसमें उन्हें आयोजन समिति की ओर से बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. साथ ही झामुमो के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, कुकड़ु प्रखण्ड के पारगामा पंचायत के मुखिया लालू माझी के साथ विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है. मेला को लेकर कमिटी के सभी कार्यकता पूरे जोर- शोर से तैयारी में जुटे है. साथ ही क्षेत्र के लोगों में मेला को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.