चांडिल: एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में सड़क दुर्घटना हो रही हैं. बुधवार को चिलगु के समीप एक कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. बाइक सवार नीमडीह थाना निवासी किशुनडीह निवासी मिहिर सेन जमशेदपुर से अपने घर जा रहा था, उसी समय विपरीत दिशा से ओवरटेक करने के दौरान वैन्यू कार ने टक्कर मार दी.


दुर्घटना के बाद स्थानीय युवा शेखर गांगुली मौके पर पहुंचा और घायल को स्थानीय क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया, वहीं बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया. दुर्घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और दुर्घनाग्रस्त कार व बाइक को जप्त कर लिया.
बता दें कि एनएचआई द्वारा नेशनल हाईवे पर रांची- टाटा लेन को चिलगु के समीप बंद रखा गया है और वन वे कर छोड़ दिया गया है. जहां चिलगु से शहर बेड़ा तक करीब एक किलोमीटर रोड़ को एक तरफ से ब्लॉक करके रखा गया है. एनएचएआई की ओर से चिलगु- शहर बेड़ा जर्जर पुल का हवाला देते हुए रोड को वन वे कर दिया गया है लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि उक्त पुल को बीते छह महीने से बंद रखा गया है, न ही पुल की मरम्मत हो रही हैं और न ही नए पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में रोड वन – वे होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती हैं और लोगों की जान जा रही हैं. अबतक 50 से अधिक छोटी बड़ी दुर्घटना हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई, कई घायल अस्पताल जाने के बाद दम तोड़ दिया और अनेकों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ भी अबतक विफल
एनएचएआई की लापरवाही और रोड को वन- वे किए जाने की शिकायत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ से की गई हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सह सांसद को एनएच की समस्या से अवगत कराया था और समाधान की मांग की है लेकिन करीब दो महीने बीत जाने के बाद कोई पहल नहीं हुआ है, यानी संजय सेठ भी इस गंभीर समस्या का समाधान करने में अबतक विफल हैं.
