चांडिल/ Jagannath Chatarjee बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के एनच 32 पर लेंगडीह के पास मिले रावतारा के 19 वर्षीय युवक करण महतो के शव मामले में चार दिनों बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे परिजनों में नारजगी देखी गई.

बता दे कि परिजनों ने कारण के हत्या की आशंका जताई है. रविवार को परिजनों ने ग्रामीणों संग कैंडल मार्च निकाला और चांडिल थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर पुलिस करण के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है तो, सड़क जाम किया जाएगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर एसपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा.
बाईट
मृतक का चाचा
बता दे कि मृतक करण सिंहभूम कॉलेज के इंटर साइंस का छात्र था. पिछले बुधवार को उसकी प्रैक्टिकल की परीक्षा थी. मंगलवार की रात 12:00 के आसपास वह घर से निकला था. सुबह घर में नहीं मिलने पर उसकी खोज खबर ली गई तो पता चला कि उसका शव चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में है. मृतक के पिता शिवराम महतो ने एक मोबाइल नंबर के आधार पर चांडिल थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद ग्रामीणों में चांडिल पुलिस के कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस कबतक इस मामले का खुलासा करती है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur