चांडिल : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के तामोलिया पंचायत के गौरी, पुड़ीसिली, डोबो एवं धरनीगोड़ा गांव में सोमवार को जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक ने जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायेक के समर्थन में ग्रामीणों संग बैठक किया. बैठक में ओम प्रकाश लायेक ने ग्रामीणों संग आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किए. इस दौरान उन्होंने चांडिल 5 के लिए अपनी पत्नी पिंकी लायेक को प्रत्याशी के लिए ग्रामीणों का समर्थन जुटाया. वही उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि पिंकी लायेक के नेतृत्व में क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. मौके पर मोहन कर्मकार, अरुण महतो, बुद्धेश्वर महतो, विष्णु गोप, साधु महतो, रविंद्र तंतुवाई, कालीपोदो सोरेन, प्रकाश महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन