चांडिल: नौरंग राय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर से चांडिल डैम रोड, चौक बाजार होते हुए चांडिल स्टेशन तक तथा चांडिल स्टेशन से बाईपास होते हुए विद्यालय तक विशाल पथ संचलन निकाली गई. जिसमें विद्यालय के बैंड बाजे के साथ सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर युक्त तख्ती लेकर करीब 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
पराक्रम दिवस के अवसर पर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ. जिसमें विभिन्न प्रकार के विज्ञान तथा अंग्रेजी के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नारायण उपाध्याय और शंभू कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साइंस मॉडल में प्रथम पुरस्कार सोमनाथ मंडी के समूह को दिया गया. उन्होंने फोल्डिंग ब्रिज बनाया था. दूसरा एंटी स्लिप अलार्म राजा और ग्रुप द्वारा बनाया गया था. जिन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. तथा तृतीय स्थान आर्मी बेस उत्सव के ग्रुप को मिला. वहीं अंग्रेजी प्रदर्शनी में खुशी को प्रथम स्थान, रुद्र प्रताप को द्वितीय स्थान तथा अतिथि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
प्रदर्शनी के पश्चात सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नृत्य- संगीत और भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई.
शंभू कुमार सिंह ने भैया- बहनों को आशीष के रूप में बहुत सारे ज्ञानवर्धक बातें कही ताकि भैया बहनों का भविष्य उज्वल हो सके. उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के बहुत सारे लाभों के बारे में भी बताया और कहा कि हमें प्रदर्शनी क्यों करनी चाहिए, इससे क्या- क्या लाभ है. साथ ही नेताजी के जीवन से जुड़े कई रोचक जानकारियां दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य कुणाल कुमार, उपप्राचार्य सुब्रतो चटर्जी, काजल दीदी, पूजा दीदी, विजय जी, देवव्रत जी, अनीता जी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.