चांडिल: थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा गांव के टोला एदलबेड़ा में अवैध पत्थर खनन को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला खनन विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की. इस दौरान खनन विभाग की टीम ने 700 सीएफटी पत्थर को सीज किया है. वहीं, चांडिल अंचलाधिकारी को पत्थर खनन हो रहे भूमि की जांच करने एवं भूस्वामी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

हालांकि, खनन विभाग की छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफियाओं ने पोकलेन व ट्रैक्टर वहां से हटा दिया. बता दें कि चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु, भुईयाडीह, शहरबेड़ा, एदलबेड़ा, चाकुलिया, भादूडीह, हारुडीह, धातकीडीह आदि गांवों में धड़ल्ले से अवैध पत्थर खनन तथा सैकड़ों अवैध क्रशर संचालित है. लेकिन, खनन विभाग एवं प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. समय- समय खनन विभाग की छापेमारी होती हैं जो महज खानापूर्ति ही साबित होती हैं. खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर साथपति ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
