चांडिल: आकाश महतो की अध्यक्षता मे दलमा बचाओ समिती के बैनर तले एक बैठक कादरबेड़ा ऊपर फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई, जिसमें आस- पास गांव के अनेक ग्रामीण शमिल हुए. इन्होंने दलमा सफ़ारी के नाम पर किए जा रहे दलमा अभ्यारण्य के व्यवसायीकरण का पुरजोर विरोध करने का आवाहन किया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोई भी ऐसा नियम जो हम आदिवासी मूलवासी के खिलाफ होगा उसका विरोध किया जाएगा. जो नियम विभाग द्वारा लागू किया जा रहा है, उसके तहत बाइक का दलमा में प्रवेश पर रोक एवं 4 चक्का वाहन के प्रवेश पर 600 रुपए से अधिक की शुल्क लिया जाएगा. जिससे 84 गांव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जो कहीं से उचित नहीं है.
बताया गया कि ग्रामीण पीढ़ी- दर- पीढ़ी दलमा का संरक्षण करते आ रहे हैं. ऐसे में यह नियम उनपर थोंपा नही जा सकता है. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि इस नियम के खिलाफ सोमवार को डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इस बैठक में मुखिया बिदु मुर्मू, पंचायत समिति माधवी सिंह, पूर्व मुखिया मलिन्दर महतो, उप मुखिया प्रदीप महतो, वार्ड मेंबर मलिंदर ओरांग, बाबू राम सोरेन, आनन्द गोराई, बुधु माझी, बर्जन माझी, अंगद सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, आकाश महतो, सुब्रतो नाग, दीपक महतो, सन्तोष गिराई, राहुल कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.